Jaane Ye Kya Hua

Jaane Ye Kya Hua

K.K.

Длительность: 4:03
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

जाने ये क्या हुआ
जाने ये क्या हुआ
हम दोनों का यूँ मिलना
ऐसे पास आना
जाने ये क्या हुआ
जाने ये क्या हुआ
अब हर पल अंजाना है
देखो होना है, और क्या
जाने क्यूँ लगता है धीरे से हौले से गीत कोई दिल है गा रहा
जाने क्यूँ लगता है अब जैसे हर लम्हा हर पल है मुस्कुरा रहा
जाने क्यूँ लगता है धीरे से हौले से गीत कोई दिल है गा रहा
जाने क्यूँ लगता है अब जैसे हर लम्हा हर पल है मुस्कुरा रहा

तुम्हें है पता मैंने पेहली बार जो देखा तुम्हें
मुझे ये लगा चाहूँ भी तो कैसे पा सकूँगा तुम्हें
सपना था एक दिन तो मैं हूँ तुम हो
तुम धीरे से बोलो तुमको अपना माना है
देखो होना है और क्या
जाने क्यूँ लगता है धीरे से हौले से गीत कोई दिल है गा रहा
जाने क्यूँ लगता है अब जैसे हर लम्हा हर पल है मुस्कुरा रहा

कहूँ क्या भला तुम्ही को तो मैं चाहता हूँ, सुनो
तुम्हें जो मिला मैंने जाना मैं भी जिंदा हूँ, सुनो
कहूँ में क्या तुमको मैं हूँ तुम हो
बस इतना सुन लो तुम पे कोई दीवाना है
होना है और क्या
जाने ये क्या हुआ
जाने क्यूँ लगता है धीरे से हौले से गीत कोई दिल है गा रहा (जाने ये क्या हुआ)
अब हर पल अंजाना है
देखो होना है, और क्या