Alvida
Kalam Ink
2:57हो हो हो हो हो हो कैसी है ये दूरियाँ जो बढ़ गयी है कुछ रातों में कैसे है ये रिश्ते जो फिसलते जा रहे हाथों से कैसी है ये आँखों में नमी जो बढ़ती जा रही है कैसे भागे दूर तेरी जाना हमें यादों से जाने जाना यादों से दूर है हम यादों से जाने जाना यादों से कैसी ये दूरियाँ है कैसी मजबूरियाँ है किस्मत के पन्नो में मैं लिख दूंगा तेरा नाम तू जो मुझको ना मिली तो शापित है भगवान हा जानू मैं गलतियाँ मेरी थी पर तू भी औरों की सुनती थी हा कैसे पूछा पता आग में रिश्ता की जब गर्मी हम दोनों के अंदर हम दोनों एक दूजे की सुनते नहीं थे हम समझ लड़ाई हम चुनते नहीं थे हम दोनों ने छोड़ दिया रिश्ते गैरों में हम दोनों साथ में हँसते क्यों नहीं थे पर तेरे ये साथ वाले तेरे सगे न कैसे बन जाते हैं गाना जाना हमें पता नहीं इंस्टा से मैं ब्लॉक्ड हूँ और डीपी तेरी दिखती नहीं दारू पीके गाली दे रही जाना मुझको ये नहीं सही एक वक्त था जब हम दोनों एक थे एक वक्त है अब जब दोनों जुदा हैं एक वक्त होगा जब दोनों हँसेंगे एक वक्त है अब जब दोनों रो रहे हैं If I Were You मैं तुझको जाने नहीं देता अगर तेरी जगह होता मैं तो रिश्ते को बहाने नहीं देता रिश्तों में दगा नहीं करते आशिक जनाब हम जीते या मरते याद आ जाते हो खुद ब खुद तुम हम कभी याद नहीं करते अब क्या ही बताएं हम आपको कितने ही टूटे हैं आपके जाने के बाद हम खुद को रहे नहीं खुद को याद हम आँखों आंसू बन जाते हैं मोतिया आऊ ना याद तुम ऊ... मेरे हो ख़ास तुम ऊ... आओ ना याद तुम दिल में खटकती हुई रोशनी हो तुम तुम हो तुम हो तुम हो कुछ तो खटक सा रहा है मेरे इस सीने में खुदा जाने क्या है दिल है या याद तेरी कुछ तो बता दे हमको कहाँ जाकर ठहरे हो रातों को नींदों से भी ज्यादा है याद तेरी ज्यादा है याद तेरी ज्यादा है याद तेरी नींदों से भी ज्यादा है याद तेरी