Hey Mahaveer

Hey Mahaveer

Kalii

Альбом: Hey Mahaveer
Длительность: 4:04
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

तीनों लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
तीनों लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
हे जग वंदन केशरी नंदन
हे जग वंदन केशरी नंदन
कष्ट हरो हे कृपा निधान
कष्ट हरो हे कृपा निधान

मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण

इस हारे हुए जीवन की आप ही तो आस हो
प्रभु मेरी आत्मा की आप ही तो प्यास हो
क्यूँ ही मैं हाथ ये फैलाऊँ किसी के आगे
मैं क्या ही माँगूँ किसी से जब आप मेरे पास हो
मेरा हर दरवाज़ा बंद आप ही ने खोला प्रभु
जो भी शिकायत दुनिया की आपसे बोला प्रभु
आपने सुनी मेरी आपने दिया ध्यान
मिले बस आप जब भी हृदय को टटोला प्रभु

अच्छे होंगे कर्म जो मैं पैदा हुआ सनातनी
आपसे प्रेम मेरा धन और मैं बना धनी
तरस से आता मुझे आपसे जो वंचित बैठे
गलत उनकी शिक्षा उनके अंधेरे की वजह बनी
हर समय आपका ही नाम गुनगुनाता रहूँ
दिल की यह इच्छा धुन आपकी ही गाता रहूँ
कभी भी थोड़ा भी घमंड ना आने देना प्रभु
अंतिम समय पे भी ये शीश मैं झुकाता रहूँ

गिरने में लगा जब भी आपने संभाला प्रभु
डूबता देख बने आप ही सहारा प्रभु
आप उजाला प्रभु आप ही किनारा प्रभु
सबके आगे हारा पर मैं आपका सितारा प्रभु

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग हरे सब पीरा
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग हरे सब पीरा
राम लखन सीता मन बसिया
राम लखन सीता मन बसिया

शरण पड़े का कीजिए ध्यान
शरण पड़े का कीजिए ध्यान
मंगल मूरति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
करो कल्याण करो कल्याण