Farz Nibhado

Farz Nibhado

Kanhiya Mittal

Альбом: Farz Nibhado
Длительность: 4:51
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

मेरे खाटू वाले आंखे तरस रही हैं
तेरे दर्श को बाबा हर पल बरस रही हैं
मेरे खाटू वाले आंखे तरस रही हैं
तेरे दर्श को बाबा देखो बरस रही हैं
मेरे दिल का ना पूछो क्या हाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो हर बार बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो हर बार बाबा जी
मन्ने खाटू धाम

छोटा घर हैं मेरा बाबा उसमे भी परेशानी
और किसी को क्या कहना जो तुने ही ना मानी
हा हा, छोटा घर हैं मेरा बाबा उसमे भी परेशानी
और किसी को क्या कहना जो तुने ही ना मानी
मेरी अर्जी सुनलो दुखड़े दूर भगादो
देखो हार रहा हूँ अपना फ़र्ज़ निभादो
कुछ करके दिखादो कमाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो हर बार बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो बाबा जी खाटू धाम

आ आ आ आ

तीन बाण धारी के बाबा लीला तेरी न्यारी
हार कभी ना सकता जिसके संग है तेरी यारी
तीन बाण धारी के बाबा लीला तेरी न्यारी
हार कभी ना सकता जिसके संग है तेरी यारी
मुझको भी अपनालो मैं फिरता मारा मारा
इस झूठी दुनिया में बन जाओ मेरा सहारा
सीधी कर दो हां जीवन की चाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो हर बार बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो हर साल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम

मित्तल के तो दिल में बाबा बस गया तेरा चेहरा
हर पल तेरी बातें करता रंग चढ़ा है गहरा
मित्तल के तो दिल में बाबा बस गया तेरा चेहरा
हर पल तेरी बातें करता रंग चढ़ा है गहरा
मेरे मात पिता की उमरे लम्बी करदो
मेरी भाई बहन के सर पे हाथ भी धर दो
फिर रसिया को रखलो जैसे हाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो हर बार बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो हर बार बाबा जी
मेरे खाटू वाले आंखे तरस रही हैं
तेरे दर्श को बाबा हर पल बरस रही हैं
मेरे दिल का ना पूछो क्या हाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
आन जोगा करदो हर बार बाबा जी
मन्ने खाटू धाम खाटू धाम
खाटू धाम खाटू धाम