Khoobsurat (Feat. Nanku)
Karun, Toorjo Dey, & Unfuckman
3:53क्यू क्यू मुझसे डोर चला मेरा फितूर क्यू मुझसे डोर चला मेरा फितूर क्यू मुझसे डोर चला मेरा फितूर डोर मेरा फितूर चला मेरा फितूर मुझसे डोर मुझसे डोर हाला की ये सारी बातें पुरानी हैं या प्यार में हारा पर दिल समझा नि रोया आज अकेले मुझे कोई परवाह नि तेरी यादों में ना झुका ऐसा कोई दरगाह नि रहा ढूंढता तुझे मेरा सॅचा खुदा नि मेरा अपना खुदा नि, मेरा रब बस्ता नि मेरा घर जचता नि, तेरा दर्र गिरजा ही जापू नाम मैं तेरा, मेरा मॅन भरता नि गिरा आज ना मोटी मैने आँख सूखा दी लगी दिल में जो लपटो सी आग भुजा दी तुझे पाने की हिम्मत आज जुटा ली चड़ा सर पे फितूर मिला कोई मुझसा नि करे बात पुरानी लगे दिल को रूमानी चेहरे पे चमक तेरा नूवर रूहानी जन्नत की हूर, लगे तंन सुनेहरी पर्वत सी डोर, सिंधु सी गहरी कंबाक़ट फितूर, तेरी क़ैद मैं क़ैदी मॅन भर भी लू धक्के सारे छ्होर पर हाथ ना आती हिम्मत की डोर मॅन कर भी लू सब तेरी ओर पर हाथ ना आती किस्मत की डोर किस्मत की डोर क्यू मुझसे डोर चला मेरा फितूर क्यू मुझसे डोर चला मेरा फितूर मुझसे डोर