Beech Bajaria
Sapna Awasthi
4:47चोरी चोरी वो मेरे पास आया खिड़की के नीचे से मुझको बुलाया कहने लगा चल मेरे साथ रानी मैंने कोई बात उसकी ना मानी फिर उसने पूछा हफ्ते का क्या program है मिलके बिताएँगे कब एक शाम तो मैंने कहा हम्म हम्म हम्म हम्म करती हूँ मैं तो प्यार सिर्फ sunday को अरे करती हूँ मैं तो प्यार सिर्फ sunday को तुम करना मेरा इंतज़ार सिर्फ sunday को Monday को मुझे बड़ा काम है एक पल भी ना आराम है मंगल, बुध को मैं क्या कहूं मुश्किल बड़ी गुलफ़ाम है जुम्मे रात जुम्मा फिर बाजार जाऊं शनिवार को घर में देर से आऊँ देर से आऊँ बाबा, देर से आऊँ क्यूंकि करती हूँ मै इक़रार सिर्फ sunday को तुम करना मेरा इंतज़ार सिर्फ sunday को ऐसे यहाँ रोज़ मिलने में तो मुझको मज़ा नहीं आये हो जाए ना बदनामी कहीं मेरा तो जी घबराये ऐसे यहाँ रोज़ मिलने में तो मुझको मज़ा नहीं आये हो जाए ना बदनामी कहीं मेरा तो जी घबराये माना के तू बेख़याल है तेरा दीवाना सा हाल है तेरे मेरे यार दरमियान रहने दे कुछ दिन की दूरिया ये बेबसी मेरी जान ले क्यूँ की करती हूँ मैं दीदार सिर्फ sunday को तुम करना मेरा इंतज़ार सिर्फ sunday को लोगों की आँखों से सोलह बरस मैंने सम्भाली जवानी कर दूँगी उसके हवाले जो होगा मेरा दिल जानी लोगों की आँखों से सोलह बरस मैंने सम्भाली जवानी कर दूँगी उसके हवाले जो होगा मेरा दिल जानी लाएगा डोली बरात वो ले जाएगा मुझको साथ वो मानूँगी ना तेरी बात मैं हाथों में दूँगी ना हाथ मैं जा रे जा कहा मेरा मान ले क्यूँ की करती हूँ आँखें चार हो सिर्फ sunday को तुम करना मेरा इंतज़ार सिर्फ sunday को Monday को मुझे बड़ा काम है एक पल भी ना आराम है मंगल, बुध को मैं क्या कहूं मुश्किल बड़ी गुलफ़ाम है जुम्मे रात जुम्मा फिर बाजार जाऊं शनिवार को घर में देर से आऊँ देर से आऊँ बाबा, देर से आऊँ क्यूंकि करती हूँ मै इक़रार सिर्फ sunday को तुम करना मेरा इंतज़ार सिर्फ sunday को