Bheegi Si Bhaagi Si (Lofi Flip)
Kedrock
3:06ज़िन्दगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा ज़िन्दगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा ज़िन्दगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है हँस के उस पार जाना पड़ेगा जिस का जीतना हो आँचल यहां पर उस को सौगात उतनी मिलेगी फूल जीवन में गर न खिले तो काँटों से भी निभाना पडेगा ज़िन्दगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा