Badi Badi Baatein
Khullarg
2:56Ayy Prr KhullarG Ayy, ayy, ayy पूरी bottle down पर वो हिली भी नहीं आके साथ मेरे dance करे, chiggy-wiggy बोली, "करना चाहती grind", देती kissy भी नहीं Bom-Bom लगे, करती वो diggy-diggy Oh my god, she's so तीखी-तीखी (Aah) दिल ले गई, ऐसी मौत कभी मिलती नहीं ढूँढा बहुत, काफ़ी hot लगी dp-dp जब करी बात कि "चलेगी मेरे नाल ओ कहेंदी, "Hmm", ये भी क्या बात है हाँ या ना में बता दे, मेरी जान ओ कहेंदी, "Hmm", ये भी कोई बात है वैसे हज़ार बातें करे दिन-रात ओ कहेंदी, "Hmm", ये भी क्या बात है हाँ या ना में बता दे, मेरी जान ओ कहेंदी, "Hmm", ये भी कोई बात है मैं जब भी आके उस से पूछूँ ये सवाल ओ कहेंदी "Baby, see, हूँ मैं South Delhi की (Ooh) Vegan वाली diet, almond वाला घी (Ooh) मेरा मन जो करेगा, ना, मैं वही करुँगी (हाँ) ऐसी छोटी-मोटी गाड़ी में मैं नहीं बैठूंग अबे, जानती नहीं तू, हूँ मैं बहुत बड़ा G Heavy driver, आते ही सब की मौज करा दी (बेटे) करे bounce पूरा दिल्ली, करे BOP कराची KhullarG मेरा नाम, हूँ मैं बहुत हरामी (Yo) लूँगा तुझको सँभाल, तू गिरेगी नहीं Book करूँ five-star, तू चलेगी नहीं (Prr) बातचीत होगी और कुछ करेंगे नहीं ख़र्चे होंगे पर तेरे कभी गिनेंगे नहीं बताती क्यूँ नहीं "क्या चाहिए, baby?"? (Woo) देगी मरने भी नहीं, देगी जीने भी नहीं (हाँ) जानता हूँ प्यार-व्यार में तू गिरेगी नहीं But जब भी आके उससे पूछूँ ये सवाल ओ कहेंदी, "Hmm", ये भी क्या बात है हाँ या ना में बता दे, मेरी जान ओ कहेंदी, "Hmm", ये भी कोई बात है वैसे हज़ार बातें करे दिन-रात ओ कहेंदी, "Hmm", ये भी क्या बात है हाँ या ना में बता दे, मेरी जान ओ कहेंदी, "Hmm", ये भी कोई बात है मैं जब भी आके उस से पूछूँ ये सवाल ओ कहेंदी "आपने जिस व्यक्ती को call किया है" "वह अभी दूसरी call पे व्यस्त हैं"(अबे, यार) भाई, इसने तो block ही कर दिया Shit क्या हुआ? (Ayy, ayy) तू छोटी है तो heels मैं दिला दूँगा (Ayy, prr, prr) तू नल्ली है तो तुझको निहारूँगा (Woo, woo) मगर papa की परी ना कभी पालूँगा मैं उड़ा दूँगा तो baby, please, believe ये "Baby, शोना, जानू", मुझसे ना होगा अगर पीनी तुझे दारू तो पिला दूँगा (Prr, prr) तू देगी जो परोस के, मैं खा लूँगा( prr) और नहीं काटूँगा (Yo) इशारे दे हज़ार पर कहेगी नहीं (Woo) तेरी bestie दे रही भाव, तू देने की नहीं (Prr) अखियों से देगी मार, कभी सेकेगी नहीं (Woo, woo) दिल की बातें साफ़-साफ़ कभी कहने की नहीं बताती क्यूँ नहीं "क्या चाहिए, baby?"? (Woo) देगी मरने भी नहीं, देगी जीने भी नहीं (हाँ) जानता हूँ प्यार-व्यार में तू गिरेगी नहीं But जब भी आके उससे पूछूँ ये सवाल ओ कहेंदी, कहेंदी, कहेंदी,कहेंदी, कहेंदी, "Hmm Mm ओ कहेंदी, Hmm Mm, mm