Vidhwanskaari | The Most Powerful Shiva Song | Raga Bhairav | Dark Vibes (Kill All Negativity)
Sagar_Sharma
5:25ओम ओ ओ ओ नम ओली नम ओ नम ओ नम समय से नाता काल का जो न्याय दिलाए वो कालिका मेरे सर पे इनका हाथ था हर संकट डर के भाग था हर रास्ता मुझको दिख जाए दुख दर सारे ही मिट जाए तेरे गुण गाऊं मैं सुबह शाम पापों से मुक्ति मिल जाए भोड़े कर दे ध्यान मगन मैंने दुनिया सारी देख ली जलती हुई अ चलती हुई एक दूजे से लड़ती देख ली करती है प्यार करती है वार कभी होती जीत कभी होती हार संसार में होते अत्याचार से भक्ति जाती देख ली कालों का काल बसा है काशी पूछने जिसे दुनिया है जाती आंख मिलाना पास में जाके दिखेगी तुम्हें ज्वाला है जलती शन की नजरों से बचेगा कौन ताकत है इतनी की लड़ेगा कौन भैरव के आने की नौबत नहीं पड़ेगी आगे खड़ा है तो भागेगा कौन दानव सारे मार गिराए काली का माता ने चामुंडा है गले में धारण भूतों से नाता है शुभन शुभ का वध करके दो हिस्सों में काटा है पी के खून इन दोनों का हर कोई इनके गुण गाता है