Aise Na Mujhe (From "Darling Darling")

Aise Na Mujhe (From "Darling Darling")

Kishore Kumar

Длительность: 4:25
Год: 1977
Скачать MP3

Текст песни

ऐसे ना मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा

तेरे दिल से, ऐ दिलबर, दिल मेरा कहता है
"प्यार के दुश्मन लोग, मुझे डर लगता रहता है"
अरे, तेरे दिल से, ऐ दिलबर, दिल मेरा कहता है
"प्यार के दुश्मन लोग, मुझे डर लगता रहता है"

थाम लो तुम मेरी बाँहें, मैं तुम्हें सँभालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा

Mmm, धीमी-धीमी आग से एक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तरसाया है
धीमी-धीमी आग से एक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तरसाया है

मैं अब इस दिल के सारे अरमान निकालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में बसा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा

Hmm, प्यार के दामन में चुन कर हम फूल भर लेंगे
रास्ते के काँटे सारे दूर कर लेंगे

प्यार के दामन में चुन कर हम फूल भर लेंगे
रास्ते के काँटे सारे दूर कर लेंगे

जान-ए-मन, तुमको अपनी मैं जान बना लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा
ऐसे ना मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा