Tumse Mile Bina

Tumse Mile Bina

Kishore Kumar | Anupama Deshpande

Альбом: Kabzaa
Длительность: 5:22
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हु हु
तुमसे मिले बिन चैन नहीं
आता मैं क्या करूँ
मुह्जे तो ये कहना भी
नहीं आता मैं क्या करूँ
याद तुम्हारी अके नहीं
जाती मैं क्या करूँ
कुछ भी करो मुझे नींद
नहीं आती मैं क्या करूँ
तुमसे मिले बिन चैन नहीं
आता मैं क्या करूँ
मुह्जे तो ये कहना भी
नहीं आता मैं क्या करूँ
याद तुम्हारी अके नहीं
जाती मैं क्या करूँ
कुछ भी करो मुझे नींद
नहीं आती मैं क्या करूँ

मुश्किल से मैंने ये दिल संभाला
दिल ने मुझे किस मुश्किल में डाला
मुश्किल से मैंने ये दिल संभाला
दिल ने मुझे किस मुश्किल में डाला
ये मुश्किल आसान नहीं होती
मैं क्या करूँ
जान में जैसे जान नहीं होती
मैं क्या करूँ तुमसे मिले बिन

दिल में बसा हो जब और कोई
चलता नहीं दिल पर जोर कोई
दिल में बसा हो जब और कोई
चलता नहीं दिल पर जोर कोई
इस दिल के अरमान नहीं
रुकते मैं क्या करूँ
साहिल से तूफान नहीं रुकते
मैं क्या करूँ तुमसे मिले बिन

सबकी जुबान पर दो नाम होंगे
इस शहर में हम बदनाम होंगे
सबकी जुबान पर दो नाम होंगे
इस शहर में हम बदनाम होंगे
आँखों से ये प्यार नहीं
छुपता मैं क्या करूँ
होठों पे ये भेद नहीं
रुकते मैं क्या करूँ
तुमसे मिले बिन चैन नहीं
आता मैं क्या करूँ
मुह्जे तो ये कहना भी
नहीं आता मैं क्या करूँ
याद तुम्हारी अके नहीं
जाती मैं क्या करूँ
कुछ भी करो मुझे
नींद नहीं आती मैं क्या करूँ