Are Jane Kaise Kab Kahan Iqrar
Kishore Kumar
5:25जब दो पथर टकराएंगे तो क्या होगा निकलेगा अंगारा जब दो बादल टकराएंगे क्या होगा पानी की निकलेगी धारा जब दो दिल टकराएंगे तो क्या होगा प्यार होगा प्यार होगा जब दो पथर टकराएंगे तो क्या होगा निकलेगा अंगारा जब दो बादल टकराएंगे क्या होगा पानी की निकलेगी धारा कब होगा मिलन ये अपना अरे मुझे क्या पता कब होगा सच ये सपना थोड़ा सबर करो है कब तक हमें तड़पना है कब तक हमें तरसना कब होगा मिलन ये अपना कब होगा सच ये सपना है कब तक हमें तड़पना है कब तक हमें तरसना मिलने की बेकरारी है प्यार से भी प्यारी तन की ये चाह कैसी, मन्नतें हो जब तुम्हारी जब दो दिल टकराएंगे तो क्या होगा प्यार होगा प्यार होगा जब दो पथर टकराएंगे तो क्या होगा निकलेगा अंगारा जब दो बादल टकराएंगे क्या होगा पानी की निकलेगी धारा अब दूरी सही न जाए नहीं नहीं पास न आना छूने को दिल लालचाए उफ देखो छूना नहीं आये बरखा भी अगन लागे ये प्यास तो बढ़ती जाए अब दूरी सही न जाए छूने को दिल लालचाए बरखा भी अगन लागे ये प्यास तो बढ़ती जाए ये प्यास जो बढ़ेगी रुसवा हमे करेगी ये आग जो बढ़ेगी सीमा ही तोड़ देगी जब दो दिल टकराएंगे तो क्या होगा प्यार होगा प्यार होगा जब दो पथर टकराएंगे तो क्या होगा निकलेगा अंगारा जब दो बादल टकराएंगे क्या होगा पानी की निकलेगी धारा जब दो दिल टकराएंगे तो क्या होगा प्यार होगा प्यार होगा