Chand Koi Hoga Tumsa Kahan

Chand Koi Hoga Tumsa Kahan

Kishore Kumar

Альбом: Inaam Dus Hazzar
Длительность: 7:38
Год: 1986
Скачать MP3

Текст песни

चाँद कोई होगा तुमसे कहा
देख डाले सातों आसमान
और कहिये जाए हम कहा
चाँद कोई होगा तुमसे कहा
देख डाले सातों आसमान
और कहिये जाए हम कहा
चाँद कोई होगा तुमसे कहा
देख डाले सातों आसमान

अजी अजी अजी मैंने कहा
अजी मैंने कहा कुछ
तुम भी कहो चुप
खड़े हो क्यूँ बनके
हम भी अकड़ जाए तोह
क्या करोगे छोडो मिलना तलके
अजी मैंने कहा कुछ तुम भी
कहो चुप खड़े हो क्यूँ बनके
हम भी अकड़ जाए तोह
क्या करोगे छोडो मिलना तलके
मान भी लो केहना जानेजां
हो चाँद कोई होगा तुमसे
कहा देख डाले सातों आसमान

न मिलाओ नज़र बात इस में
मगर हैं कोई पते वाली
जो तुम न बोले तोह बोलती हैं
अब यह पलके काली
न मिलाओ नज़र बात इस में

मगर हैं कोई पते वाली
जो तुम न बोले तोह बोलती हैं
अब यह पलके काली
प्यार है तुमको भी कह दो
हाँ हाँ हाँ हाँ
बोलो बोलो हाँ हाँ हाँ
चाँद कोई होगा तुमसे कहा
देख डाले सातों आसमान

चलो मैं हार गयी जो
कहना न था मुझे
वह पद गया कहना
हैं प्यार तुमसे इक़रार तुमसे
अब तोह तुम खुशः हो न
चलो मैं हार गयी जो
कहना न था मुझे
वह पद गया कहना
हैं प्यार तुमसे इक़रार तुमसे
अब तोह तुम खुशः हो न
ले चलो अब चाहे तुम जहाँ
ओ हो तोह आशिक़ तुमसे जाने
जहा देख डाले सातों आसमान
और कहिये जाए हम कहा
हो चाँद कोई होगा तुमसे कहा
देख डाले सातों आसमान
और कहिये जाए हम कहा
चाँद कोई होगा तुमसे कहा
चाँद कोई होगा तुमसे कहा