Jaan Ki Kasam (Azaad / Soundtrack Version)

Jaan Ki Kasam (Azaad / Soundtrack Version)

Kishore Kumar

Длительность: 4:49
Год: 1978
Скачать MP3

Текст песни

जान की कसम सच कहते है हम ख़ुशी
हो या घूम बाँट लेंगे हम आधा आधा
अरे जान की कसम सच कहते है हम ख़ुशी
हो या घूम बाँट लेंगे हम आधा आधा
यह वादा हाँ वादा यह वादा रहा

जान की कसम सच कहते है हम ख़ुशी
हो या घूम बाँट लेंगे हम आधा आधा

थोड़ा तुम चलना थोडा मैं
चलूँगी मंज़िल पास आजायेगी होऊ
थोड़ा तुम हंसना थोड़ा मैं
हंसूंगी जब भी उदासी चजाएगी
यह वादा हाँ वादा यह वादा रहा

जान की कसम सच कहते है हम बहुत
हो या कम बाँट लेंगे हम आधा आधा

कुछ तुम जलना कुछ मैं जलूँगा
दिल मैं आग जब लगेगी होऊ
दोनों में कोई प्यासा रहा तो दोनों
की प्यास न बुझेगी यह वादा
हाँ वादा यह वादा रहा
जान की कसम सच कहते
है हम जो भी हो सितम
बाँट लेंगे हम आधा आधा

किया है जो वादा सब कुछ आधा कहीं
प्यार न आधा रह जाए
होओओओ ऐसा नहीं होगा ऐसा होना
हो तो टूट के यह वादा रह जाए
यह वादा हाँ वादा यह वादा रहा
जान की कसम सच कहते है हम सब
कुछ बालम बाँट लेंगे हम आधा आधा
जान की कसम सच कहते है हम ख़ुशी
हो या घुम बांटलेंगे हम आधा आधा
बांटलेंगे हम आधा आधा
हो बांटलेंगे हम आधा आधा
बांटलेंगे हम आधा आधा
बांटलेंगे हम आधा आधा