Kehdoon Tumhen (From "Deewaar")

Kehdoon Tumhen (From "Deewaar")

Kishore Kumar

Альбом: Old 70S Songs
Длительность: 3:42
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

कहदूँ तुम्हें हाँ
या चुप रहूँ ना
दिल में मेरे आज क्या है क्या है
कहदूँ तुम्हें या चुप रहूँ
दिल में मेरे आज क्या है
जो बोलो तो जानू
गुरु तुमको मानु
चलो ये भी वादा है अच्छा
कहदूँ तुम्हें या चुप रहूँ
दिल में मेरे आज क्या है
जो बोलो तो जानू
गुरु तुमको मानु
चलो ये भी वादा है

सोचा है तुमने कि चलते ही जाएँ
तारों से आगे कोई दुनिया बसाएँ
ठीक है अहाँ
तो तुम बताओ
बताऊँ हाँ
सोचा ये है कि तुम्हें रस्ता भुलाएँ
सूनी जगह पे कहीं छेड़ें डराएँ
हाय रे ना ना हाय रे ना ना ये ना करना
अरे नहीं रे नहीं रे नहीं रे नहीं रे
नहीं रे नहीं रे नहीं रे नहीं नहीं
कहदूँ तुम्हें या चुप रहूँ
दिल में मेरे आज क्या है
जो बोलो तो जानू
गुरु तुमको मानु
चलो ये भी वादा है

सोचा है तुमने कि कुछ गुनगुनाएँ
मस्ती में झूमें ज़रा धूमें मचाएँ
अब ठीक है
अहाँ तो तुम बताओ बताऊँ हाँ
सोचा ये है कि तुम्हें नज़दीक लाएँ
फूलों से होंठों की लाली चुराएँ
हाय रे ना ना हाय रे ना ना ये ना करना
अरे नहीं रे नहीं रे नहीं रे नहीं रे
नहीं रे नहीं रे नहीं रे नहीं नहीं
कहदूँ तुम्हें या चुप रहूँ
दिल में मेरे आज क्या है
जो बोलो तो जानू
गुरु तुमको मानु
चलो ये भी वादा है
कहदूँ तुम्हें (ला ला ला ला)
या चुप रहूँ (ला ला ला ला)
दिल में मेरे आज क्या है (ला ला ला ला)
जो बोलो तो जानू (ला ला ला ला)
गुरु तुमको मानु (ला ला ला ला)
चलो ये भी वादा है (ला ला ला ला)