O Mere Dil Ke Chain
Kishore Kumar
4:34मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के जले मन तेरा भी किसी के मिलन को अनामिका तू भी तरसे मेरी भीगी भीगी सी मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के जले मन तेरा भी किसी के मिलन को अनामिका तू भी तरसे मेरी भीगी भीगी सी तुझे बिन जाने बिन पहचाने मैंने हृदय से लगाया तुझे बिन जाने बिन पहचाने मैंने हृदय से लगाया पर मेरे प्यार के बदले में तूने मुझको ये दिन दिखलाया जैसे बिरहा की रुत मैंने काटी तड़प के आहें भर भर के जले मन तेरा भी किसी के मिलन को अनामिका तू भी तरसे मेरी भीगी भीगी सी आग से नाता नारी से रिश्ता काहे मन समझ ना पाया आग से नाता नारी से रिश्ता काहे मन समझ ना पाया मुझे क्या हुआ था एक बेवफ़ा पे हाय मुझे क्यों प्यार आया तेरी बेवफ़ाई पे हँसे जग सारा गली गली गुज़रे जिधर से जले मन तेरा भी किसी के मिलन को अनामिका तू भी तरसे मेरी भीगी भीगी सी मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के जले मन तेरा भी किसी के मिलन को अनामिका तू भी तरसे मेरी भीगी भीगी सी