Abhi Na Jao Chhod Kar
Asha Bhosle, Mohammed Rafi
4:19हम्म फूलों के रंग से दिल की कलम से तुझको लिखी रोज़ पाती कैसे बताऊँ किस किस तरह से पल पल मुझे तू सताती तेरे ही सपने लेकर के सोया तेरी ही यादों में जागा तेरे खयालों में उलझा रहा यूँ जैसे के माला में धागा हाँ बादल बिजली चंदन पानी जैसा अपना प्यार लेना होगा जनम हमें कई कई बार हाँ इतना मदिर इतना मधुर तेरा मेरा प्यार लेना होगा जनम हमें कई कई बार साँसों की सरगम धड़कन की वीना सपनों की गीताँजली तू मन की गली में महके जो हरदम ऐसी जुही की कली तू छोटा सफ़र हो लम्बा सफ़र हो सूनी डगर हो या मेला याद तू आए मन हो जाए भीड़ के बीच अकेला हाँ बादल बिजली चंदन पानी जैसा अपना प्यार लेना होगा जनम हमें कई कई बार हाँ इतना मदिर इतना मधुर तेरा मेरा प्यार लेना होगा जनम हमें कई कई बार पूरब हो पच्छिम उत्तर हो दक्खिन तू हर जगह मुस्कुराए जितना ही जाऊँ मैं दूर तुझसे उतनी ही तू पास आए आँधी ने रोका पानी ने टोका दुनिया ने हँस कर पुकारा तसवीर तेरी लेकिन लिये मैं कर आया सबसे किनारा हाँ बादल बिजली चंदन पानी जैसा अपना प्यार लेना होगा जनम हमें कई कई बार हाँ इतना मदिर इतना मधुर तेरा मेरा प्यार लेना होगा जनम हमें कई कई बार कई कई बार कई कई बार