Tera Saath Hai Kitna Pyara (From "Janbaaz")

Tera Saath Hai Kitna Pyara (From "Janbaaz")

Kishore Kumar

Длительность: 5:35
Год: 1986
Скачать MP3

Текст песни

तेरा साथ है कितना प्यारा
तेरा साथ है कितना प्यारा
कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

मैंने मैंने तन मन तुझ पर वारा
प्यास बुझे ना करके नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हो तेरा साथ है कितना प्यारा

जितनी तुझमें है अदा उतनी ही वफ़ा
उतनी ही वफ़ा

जितना जहां में प्यार है तुझसे मुझे मिला
तुझसे मुझे मिला

बढती ही जाए ये बेताबी
बढती जाए ये बेताबी जितना करूँ नज़ारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हो तेरा साथ है कितना प्यारा

प्यार के एक एक पल पे है
सौ जीवन कुर्बान सौ जीवन कुर्बान

प्यार कभी मरता नहीं
मरते हैं इंसान मरते हैं इंसान

नाम उसी का जीवन है जो
नाम उसी का जीवन है जो तेरे साथ गुज़ारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हो तेरा साथ है कितना प्यारा
कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

मैंने तन मन तुझ पर वारा
प्यास बुझे न करके नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा (हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा)
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा (हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा)
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा (हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा)