Yaad Aa Raha Hai - Club Mix

Yaad Aa Raha Hai - Club Mix

Koushik Mahata, Cs Boys, & Bappi Lahiri

Длительность: 4:32
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम
हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम
हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार

यार्रो
मैं तो यहाँ जीता रहा
सारे गम दिल के भूला के
देखे तुम्हे सारी खुशी
मैंने मैंने यहाँ
कुछ भी तो पाया नहीं सब कुछ पाके
मुझको मिले क्या ज़िन्दगी
हो ओ
याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम
हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार

ए दिल मैं वो ही तू वो ही
वो ही है ये दुनिया के मेले
बिछड़े वो दिन जाने कहाँ
रूठे सब यहाँ जाने कहाँ
रह गए हम तो अकेले
आवाज़ दे किसको यहाँ
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम
हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार