Main Meri Maa Rakh Leta Hu

Main Meri Maa Rakh Leta Hu

Krish Mondal, Mihiir Sharrma, Priyanka R Bala

Длительность: 4:43
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तेरी चढ़ती रहे महिमा
तेरी जलती रहे ज्योति
दरबार सजे तेरा
ऊंचे पर्वत की चोटी
दुनिया के बदले तेरी ममता रख लेता हूं
सारी दुनिया के बदले तेरी ममता रख लेता हूं
ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं
सारी ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं
तेरी मूरत को सीने में सजा रख लेता हूं
तेरी मूरत को सीने में सजा रख लेता हूं
ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं
सारी ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं

हो हो हो हो
ममता की एक बूंद कहूं तो सारा समंदर रखती है
मुझको सारी दुनिया में मेरी मां ही सुंदर लगती है
मेरी मां ही सुंदर लगती है
ममता की एक बूंद कहूं तो सारा समंदर रखती है
मुझको सारी दुनिया में मेरी मां ही सुंदर लगती है
रखते हैं भगवान की मूरत लोग तो मंदिर में
मेरे मन मंदिर में तेरे पांव रख लेता हूं
ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं
सारी ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं

हो हो हो हो
आ आ आ आ

मेरे पास भी आने तक से ये अंधियारे डरते हैं
मेरे घर के सारे दीपक मेरी मां से जलते हैं
मेरी मां से जलते हैं
मेरे पास भी आने तक से ये अंधियारे डरते हैं
मेरे घर के सारे दीपक मेरी मां से जलते हैं
नींद न आए जब मुझको डर चिंता सताए तो
चुपके से सिर गोद में तेरी आ रख लेता हूं
ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं
सारी ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं
तेरी मूरत को सीने में सजा रख लेता हूं
तेरी मूरत को सीने में सजा रख लेता हूं
ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं
सारी ले जाओ दौलत मैं मेरी मां रख लेता हूं
तू ममता की मूरत है और तू ही प्रेम का सागर है
धूप सताए क्या मुझको जब सिर पे तेरा आंचल है
रूठे तो ये जग रूठे रहे तेरा मेरा नाता मां
इस दुनिया में कोई नहीं जो मेरी मां के बराबर है