Madno

Madno

Kshitij Tarey

Альбом: Lamhaa
Длительность: 8:25
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

मदना माशुकू
हैं दिल को तेरी आरज़ू
पर मैं तुझे ना पा सकूँ
हैं दिल को तेरी जुस्तजू
पर मैं तुझे ना पा सकूँ
में हूँ शब तू सुबह
दोनों जुड़ के जुदा
में हूँ लब तू दुआ
दोनों जुड़ के जुदा
मदना माशूका दिलबरों मदना रे

हैं दिल को तेरी आरज़ू
पर मैं तुझे ना पा सकूँ
हैं दिल को तेरी जुस्तजू
पर मैं तुझे ना पा सकूँ

में हूँ शब तू सुबह
दोनों जुड़ के जुदा
में हूँ लब तू दुआ
दोनों जुड़ के जुदा
मदना माशूका दिलबरों मदना रे

मदनु मदनु मदनु मदनु मदनु मदनु मदनु मदनु मदनु

कई ख़्वाब दिल तुझको ले कर सजाये
पर खूफ यह भी कहीं पर सताए
गर यह भी टूटी तो फिर होगा क्या रे
मुझे रास आती हैं
खुशियाँ कहाँ रे
क्यों दिल को दुखना बेवजह मेडनो रे
क्यों दिल को दुखना बेवजह
फिर आँसू बहाना एक दफ़ा
फिर आँसू बहाना एक दफ़ा

में हूँ शब तू सुबह
दोनों जुड़ के जुदमें हूँ लब तू दुआ
दोनों जुड़ के जुदा
मदना माशूका दिलबरों मदना रे

तू ही तो हर बंध हैं
लम्हू की इन ज़ंजीरों में
तू ही तो हर दुम रहा हैं
ख़्वाबों की हर तबीरों मैं
तू ही तो हर दिन दिखा हैं
दुंधली या उजली तस्वीरों मैं

आ आ आ आ आ आ आ

तेरी ही तो हैं खुशबु
मुझे मैं हाँ मदनो रे
तेरी ही तो हैं खुशबु
मुझे मैं हाँ

अब तू ही तो हरसू हर जगह
अब तू ही तो हरसू हर जगह

बेह चूस शब छे सुबह
मिलित दोश्वय जुदा
बेह चूस लब छे दुआ
मिलित दोश्वय जुदा
मदना माशुकू दिलबरों मदना रे

हाँ तेरा साया तो मैं हूँ
पर संग तेरे ना रह सखूँ
हाँ इस सफर मैं तो मैं हूँ
पर संग तेरह ना रुक सकूँ

में हूँ शब तू सुबह
दोनों जुड़ के जुदा
में हूँ लब तू दुआ
दोनों जुड़ के जुदा
मदना माशूका दिलबरों मदना रे
माहिया वे माहिया वे माहिया वे