Aankhen Pyari Hain

Aankhen Pyari Hain

Kumar Sanu

Длительность: 6:08
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

आँखें प्यारी हैं, बातें प्यारी हैं
आँखें प्यारी हैं, बातें प्यारी हैं
पर सब से प्यारा तेरा दिल है
जो मेरे सीने में धड़कता है, धड़कता है

आँखें प्यारी हैं, बातें प्यारी हैं
पर सब से प्यारा तेरा दिल है
जो मेरे सीने में धड़कता है, धड़कता है

मौक़ा भी है, मौसम भी है, हैं अरमान मस्ती भरे
होता है जो, हो जाने दो, हैं ये हालात बदले हुए
हो, मौक़ा भी है, मौसम भी है, हैं अरमान मस्ती भरे
होता है जो, हो जाने दो, हैं ये हालात बदले हुए

तड़पता है मन मेरा
मचलता है तन मेरा
तड़पता है मन मेरा
मचलता है तन मेरा

हो, तेरे प्यार का एक शोला है
जो मेरे सीने में भड़कता है, भड़कता है

मुश्किल बड़ा कहना है ये, मेरी साँसों में तूफ़ान है
रोको नहीं, कह दो, सनम, तुझ पे क़ुर्बान ये जान है
ओ, मुश्किल बड़ा कहना है ये, मेरी साँसों में तूफ़ान है
रोको नहीं, कह दो, सनम, तुझ पे क़ुर्बान ये जान है

नहीं तुम बिन अब गुज़ारा
मेरे दिल का तू सहारा
नहीं तुम बिन अब गुज़ारा
मेरे दिल का तू सहारा

ओ, तेरे प्यार का एक सावन है
जो मेरे सीने में बरसता है, बरसता है

आँखें प्यारी हैं, बातें प्यारी हैं
पर सब से प्यारा तेरा दिल है
जो मेरे सीने में (धड़कता है), धड़कता है