Odh Li Chunariya Tere Naam Ki

Odh Li Chunariya Tere Naam Ki

Kumar Sanu, Alka Yagnik, Himesh Reshammiya, And Sudhakar Sharma

Длительность: 6:18
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ आ आ ला ला ला ला (ला ला ला)
ला ला ला ला ला ला ला ला (ला ला ला)

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

तेरे प्यार में डूब गए हैं हम खुद को ही भूल गए हैं
ओ मेरे दिलदार

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी सोचे हमको करना प्यार
प्यार किया तो डरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या

ओढ़ ली चुनरिया
तूने मेरे नाम की
ओढ़ ली चुनरिया
तूने मेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी
सोचे हमको करना प्यार
प्यार किया तो डरना क्या
ओ जब प्यार किया तो डरना क्या

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

आ आ आ आ आ ला ला ला ला ला

तनहा तनहा था ये दिल
खोया खोया था ये दिल
बेचैनी का आलम था

सूना मन का आँगन था
जबसे तुम हो मिले
मिट गए सब गिले

जबसे तुम हो मिले
मिट गए सब गिले

मैंने भी तय किया है
आएगी तेरी डोली मेरे ही आंगन
ओढ़ ली चुनरिया
तूने मेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी
सोचे हमको करना प्यार
प्यार किया तो डरना क्या
ओ जब प्यार किया तो डरना क्या

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

तौबा तौबा ये आँखें
कहती हैं सौ सौ बातें
जाने कैसा जादू है
मेरा दिल बेकाबू है

रब से जब माँगा
बस तुझे माँगा

रब से जब माँगा
बस तुझे माँगा

प्यार की बिंदिया चमका दे तू
मुझको कंगन पहना दे तू
करदे शगुन सजना
ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी सोचे
हमको करना प्यार
प्यार किया तो डरना क्या

ओ जब प्यार किया तो डरना क्या
ओढ़ लि चुनरिया तेरे नाम की