Tumhein Apna Banane Ki Kasam Khai Hai
Kumar Sanu
5:40दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे तू ज़रा बता, तू ज़रा बता दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे तू ज़रा बता, तू ज़रा बता, ओ-ओ दिल तेरा है रंगीला, ओ, सजन दिल तेरा है रंगीला, ओ, सजन मुझको क्या पता, मुझको क्या पता दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे रे देखूँ तेरा चेहरा हसीं, बाँहों में आ, ऐ, हमनशीं झूठी लगे बातें तेरी, मुझको नहीं आता यक़ीं कैसे दिखाऊँ तुझे चीर के, जान-ए-जानाँ, मैं अपना जिगर? मैं सच्चा आशिक़ हूँ, जान-ए-तमन्ना, भरोसा ज़रा मुझ पे कर जाने दे, जाने दे, भँवरा तू हरजाई जाने दे, जाने दे, भँवरा तू हरजाई बात ना बना, बात ना बना दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे तू ज़रा बता, तू ज़रा बता दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे, ओ ऐसी अदा से, दिलरुबा, तूने मेरा दिल ले लिया दिल का सिला, मेरे सनम, मैंने तुझे दिल है दिया छोड़ूँगी ना साथ तेरा, दीवाने, ये मैंने भी वादा किया तेरी हूँ, तेरी रहूँगी हमेशा, तुझे माना अपना पिया आ, मेरी बाँहों में ऐसी शरम से तू आ, मेरी बाँहों में ऐसी शरम से तू पलकें ना झुका, पलकें ना झुका, ओ-ओ दिल तेरा है रंगीला, ओ, सजन दिल तेरा है रंगीला, ओ, सजन मुझको क्या पता, मुझको क्या पता दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे दिल तो खोया है यहीं पे, कहीं पे तू ज़रा बता, तू ज़रा बता, हाँ