Kuchh Na Kaho - Jhankar Beats

Kuchh Na Kaho - Jhankar Beats

Kumar Sanu, Dj Harshit Shah, & Dj Mhd Ind

Длительность: 6:04
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो
क्या कहना है क्या सुनना है
मुझको पता है तुमको पता है
समय का ये पल थमसा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूं
बस एक तुम हो
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो

कितने गहरे हल्के शाम के रंग है छलक
पर्वत से यूँ उतरे बादल जैसे आँचल
ढलके
कितने गहरे हल्के शाम के रंग है छलके
पर्वत से यूँ उतरे बादल जैसे आँचल
ढलके
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूं
बस एक तुम हो
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो

सुल्गी सुल्गी सांसें बहकी बहकी धड़कन
महके महके शाम के साये पिघले पिघले
तनमन
सुल्गी सुल्गी सांसें बहकी बहकी धड़कन
महके महके शाम के साये पिघले पिघले
तनमन
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूं
बस एक तुम हो
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो
क्या कहना है क्या सुनना है
मुझको  पता है तुमको पता है
समय का ये पल थमसा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूं
बस एक तुम हो