Ek Dil Hai (Jhankar)

Ek Dil Hai (Jhankar)

Kumar Sanu

Длительность: 5:06
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

मैं टूट के सनम ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊँगी
कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की
मैं सात फेरों के सातों वचन निभाऊँगी

तुझे प्यार से देखने वाला, तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है, एक दिल है, एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है, मेरा दिल ही तो है

तुझे प्यार से देखने वाला, तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है, एक दिल है, एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है, मेरा दिल ही तो है

तेरे लिए सब को मैं आज दिलबर छोड़ के आई
रस्मों के, कस्मों के सारे बंधन तोड़ के आई
देखूँ मैं तो देखूँ सोणे यार को जब पलके उठाऊँ
ज़िंदगी बना के मेरी जान को मैं साँसों में बसाऊँ

तेरे इश्क़ में डूबने वाला, तुझे हर पल ढूँढने वाला
एक दिल है, एक दिल है, एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है, मेरा दिल ही तो है

आजा, तेरी सूनी-सूनी मांग को मैं तारों से भर दूँ
सजनी दीवानी सारी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ
सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी बाँहों में आ के
ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पा के

तेरे ख़्वाब सजाने वाला, तेरी दुनिया बसाने वाला
एक दिल है, एक दिल है, एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है, हाँ, दिल ही तो है

तुझे प्यार से देखने वाला, तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है, एक दिल है, एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है, हाँ, दिल ही तो है
एक दिल है, मेरा दिल है, हाँ, दिल ही तो है