Ek Dil Hai

Ek Dil Hai

Kumar Sanu

Длительность: 5:11
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

मैं टूट के सनम ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊंगी
कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की
मैं सात फेरों के सातों वचन निभाऊँगी
तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है

तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है

तेरे लिए सब को मैं आज दिलबर छोड़ के आई
रस्मो के कसमो के सारे बंधन तोड़ के आयी

देखो मैं तो देखु सोणिया को जब पलके उठाऊ
जिन्दगी बना के मेरी जान को मैं साँसों में बसाऊँ

तेरे इश्क में डूबनेवाला
तुझे हर पल ढूँढ ने वाला
एक दिल है एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है

आजा तेरी सूनी सूनी मांग को मैं तारो से भर दूँ
सजनी दीवानी सारी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ

सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी बाहों में आके
ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पाके

तेरे ख्वाब सजाने वाला
तेरी दुनिया बसाने वाला
एक दिल है एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है
हा दिल ही तो है

तुझे प्यार से देख ने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है
हां दिल ही तो है
एक दिल है मेरा दिल है (एक दिल है मेरा दिल है)
हां दिल ही तो है (हां दिल ही तो है)