Hum Teri Mohabbat Me

Hum Teri Mohabbat Me

Kumar Sanu

Альбом: Phool Aur Angaar
Длительность: 6:30
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हु हम्म
हे हे हे हे
हम तेरी मोहब्बत में
यु पागल रहते हैं
हम तेरी मोहब्बत में
यु पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हमको
दीवाना कहते हैं

हम तेरी मोहब्बत में
यु पागल रहते हैं
हम तेरी मोहब्बत में
यु पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हमको
दीवाना कहते हैं

जब तेरे ख्यालों में
गुमसुम हो जाते हैं
कोई नाम मेरा पूछे
तेरा नाम बताते हैं

तारों को गिंगिन के
कटती हैं मेरी रातें
दीवारों से अक्सर
करते हैं तेरी बातें
हम तेरी मोहब्बत में
यूँ पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हमको
दीवाना कहते हैं
हम तेरी मोहब्बत में
यु पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हमको
दीवाना कहते हैं

सपने है बस तेरे
जागी सी आँखों में
खुशबू है तेरी ही इन्
महाकि साँसों में

दुनिया से चुराके तुझे
इस दिल में बसाया हैं
हाथों की लकीरों में
तुझे लाके सजाया हैं
हम तेरी मोहब्बत में
यु पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हमको
दीवाना कहते हैं
हम तेरी मोहब्बत में
यु पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हमको
दीवाना कहते हैं

दिल जबसे लगाया हैं
नहीं लगता कहीं भी दिल
कोई इतना बतायें तो
यह प्यार हैं क्यों मुश्किल

यह हसरत हैं मुझको
अब होश नहीं आये
आये तो तभी आये
जब सामने तू आये
हम तेरी मोहब्बत में
यु पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हमको
दीवाना कहते हैं
हम तेरी मोहब्बत में
यूँ पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हमको
दीवाना कहते हैं