Kaash Tum Mujhse Ek Baar (With Jhankar Beats)

Kaash Tum Mujhse Ek Baar (With Jhankar Beats)

Kumar Sanu

Длительность: 7:34
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया

काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादें, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया

काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादें, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया

कुछ भी कहा नहीं जाए, दर्द सहा नहीं जाए
होके जुदा जान-ए-अदा अब तो रहा नहीं जाए
हो, माने ना दिल दीवाना, जलता रहे परवाना
मैंने तो की तुमसे वफ़ा, तुमने नहीं पहचाना

काश तुम मुझसे एक बार कहो
जीना सनम दुश्वार हो गया
वादें, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया

होंठों पे ग़म के तराने, अश्क़ों में डूबे फ़साने
तनहाइयाँ चारों तरफ़, आओ मुझे बहलाने
हो, साँसों की शम्मा बुझा दूँ, कैसे तुम्हें मैं भुला दूँ?
जो अक्स है दिल पे मेरे कैसे उसे मैं मिटा दूँ?

काश तुम मुझसे एक बार कहो
मुश्किल बड़ा इंतज़ार हो गया

काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादें, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया

काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादें, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया