Mohabbat Hui Hai

Mohabbat Hui Hai

Kumar Sanu

Длительность: 6:07
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

मोहब्बत हुई है सनम चोरी चोरी
के हमने तो ली है क़सम चोरी चोरी
चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी
मोहब्बत हुई है सनम चोरी चोरी
के हमने तो ली है क़सम चोरी चोरी
ज़माने को इस की ख़बर भी ना होगी
के मिलते रहेंगे जो हम चोरी चोरी
मोहब्बत हुई है सनम चोरी चोरी
के हमने तो ली है क़सम चोरी चोरी

आँखों से दिल की बाते करेंगे
अपनी जुबान से कुछ ना कहेंगे
बेताबीओं का तन्हाइयों का
ये दर्द दोनों मिल के सहेंगे
हमें चाहतों ने हसीन ग़म दिए हैं
उठाएंगे हम भी ये ग़म चोरी चोरी
मोहब्बत हुई है सनम चोरी चोरी
के हमने तो ली है क़सम चोरी चोरी

देखा तुम्हें जो जाने तमन्ना
शायर बने हम पहली नज़र में
हमने रखा है तुमको छुपाके
इन धड़कनों में पलकें के घर में
तुम्हारे सिवा ना कहीं चैन आए
क्या तुमने हम पे सितम चोरी चोरी
मोहब्बत हुई है सनम चोरी चोरी
के हमने तो ली है क़सम चोरी चोरी
ज़माने को इस की ख़बर भी ना होगी
के मिलते रहेंगे जो हम चोरी चोरी
हाँ मोहब्बत हुई है सनम चोरी चोरी
के हमने तो ली है क़सम चोरी चोरी

हम्म हम्म हम्म हम्म