O Jaana Na Jaana - Part 1
Kumar Sanu
4:24सोचूँ तुम्हें (सोचूँ तुम्हें) अब मैं रात-दिन (रात-दिन) जीना नहीं (जीना नहीं) मुझको तेरे बिन (तेरे बिन) सोचूँ तुम्हें अब मैं रात-दिन जीना नहीं मुझको तेरे बिन तू भी सुन मेरे दिल की सदा कह दो ना तुम मेरी जान हो क्या यही प्यार है? क्या यही प्यार है? क्या यही प्यार है? क्या यही प्यार है?