Tu Dharti Pe Chaahe Jahan Bhi (Jhankar)

Tu Dharti Pe Chaahe Jahan Bhi (Jhankar)

Kumar Sanu

Альбом: Jeet (Jhankar)
Длительность: 8:41
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगी
तुझे तेरी ख़ुशबू से पहचान लूँगा
तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगी
तुझे तेरी ख़ुशबू से पहचान लूँगा
अगर बंद हो जाएँगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जाएँगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगा

हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है
तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगा
तुझे तेरी ख़ुशबू से पहचान लूँगी
अगर बंद हो जाएँगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जाएँगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगी

हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है

बड़ा सुकून है, मैं दिल से तुम पे मरती हूँ
मैं अब किसी से नहीं, बस ख़ुदी से डरती हूँ
बड़ा सुकून है, मैं दिल से तुम पे मरती हूँ
मैं अब किसी से नहीं, बस ख़ुदी से डरती हूँ

किया जो प्यार तो फिर दूर से मचलना क्या
तड़प के शाम-ओ-सहर करवटें बदलना क्या

मेरे जानू, मेरे जानम
जान-ए-मन, जान-ए-जानाँ

जो गुज़रेगी तू मेरी रहगुज़र से
जो गुज़रेगी तू मेरी रहगुज़र से
तुझे तेरी आहट से पहचान लूँगा

हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है

आ, बैठ पास, तेरी रूह में उतर जाऊँ
नज़र के पास रखूँ, हद से मैं गुज़र जाऊँ
आ, बैठ पास, तेरी रूह में उतर जाऊँ
नज़र के पास रखूँ, हद से मैं गुज़र जाऊँ

नज़र का तीर हटा, यूँ जिगर के पार ना कर
मैं बेक़रार बहुत, और बेक़रार ना कर

मेरी जानू, मेरे जानम
जान-ए-मन, जान-ए-जानाँ

कभी छुप के लेगा जो आग़ोश में तो
कभी छुप के लेगा जो आग़ोश में तो
तुझे तेरी चाहत से पहचान लूँगी

हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है

तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगा
तुझे तेरी ख़ुशबू से पहचान लूँगा
अगर बंद हो जाएँगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जाएँगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगी

हाँ, हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है