Tum Mujhe Itna Pyar

Tum Mujhe Itna Pyar

Kumar Sanu

Альбом: Andaz Tera Mastana
Длительность: 6:59
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

तुम मुझे इतना प्यार करो
कि मैं पागल हो जाऊँ
तुम मुझे इतना प्यार करो
कि मैं पागल हो जाऊँ
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊँ

तुम मुझे इतना प्यार करो
कि मैं पागल हो जाऊँ
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊँ

तुम मुझे इतना प्यार करो
कि मैं पागल हो जाऊँ

बिन तुम्हारे जान-ए-जाना, ज़िन्दगी वीरान थी
ओ, बिन तुम्हारे जान-ए-जाना, ज़िन्दगी वीरान थी
चाहतों से मेरी धड़कन अब तलक अनजान थी
हे-हे-हे, हो-हो-हो

है मेरी तो यही ख्वाहिश है
इन बाहों में सो जाऊँ
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊँ
तुम मुझे इतना प्यार करो
कि मैं पागल हो जाऊँ

अब सही जाए ना मुझसे दूरियाँ, तन्हाईयाँ
हो, अब सही जाए ना मुझसे दूरियाँ, तन्हाईयाँ
चैन दिल को दे रही हैं हुस्न की अंगड़ाईयाँ

क्या सनम मेरी हालत है
आओ तुमको समझाऊँ
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊँ

तुम मुझे इतना प्यार करो
कि मैं पागल हो जाऊँ
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊँ
तुम मुझे इतना प्यार करो

हो, कि मैं पागल हो जाऊँ
हाँ, हाँ, मैं पागल हो जाऊँ