Tumsa Koi Pyaara (Lofi Mix)

Tumsa Koi Pyaara (Lofi Mix)

Kumar Sanu

Длительность: 3:22
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

(बरसात का मौसम, यहाँ हम, यहाँ तुम)
(सजनी को मिल गए साजन, साजन, साजन)

तुम सा कोई प्यारा, कोई मासूम नहीं है
क्या चीज़ हो तुम, ख़ुद तुम्हें मालूम नहीं है
लाखों हैं, मगर तुम सा यहाँ कौन हसीं है?
तुम जान हो मेरी, तुम्हें मालूम नहीं है

तुम सा कोई प्यारा, कोई मासूम नहीं है
क्या चीज़ हो तुम, ख़ुद तुम्हें मालूम नहीं है
लाखों हैं, मगर तुम सा यहाँ कौन हसीं है?
तुम जान हो मेरी, तुम्हें मालूम नहीं है

(बरसात का मौसम, यहाँ हम, यहाँ तुम)
(सजनी को मिल गए साजन, साजन, साजन)

१०० फूल खिले, जब ये खिला रूप सुनहरा
१०० चाँद बने, जब ये बना चाँद सा चेहरा
हो, १०० फूल खिले, जब ये खिला रूप सुनहरा
१०० चाँद बने, जब ये बना चाँद सा चेहरा

इतना भी कोई प्यार की राहों में ना गुम हो
बस होश है इतना कि मेरे साथ में तुम हो
मेरे साथ में तुम हो, मेरे साथ में तुम हो

Hmm, धड़कन है कहीं, दिल है कहीं, जान कहीं है
तुम जान हो मेरी, तुम्हें मालूम नहीं है
ये चाँदनी इन आँखों का साया तो नहीं है
क्या चीज़ हो तुम, ख़ुद तुम्हें मालूम नहीं है

तुम सा कोई प्यारा, कोई मासूम नहीं है
क्या चीज़ हो तुम, ख़ुद तुम्हें मालूम नहीं है
लाखों हैं, मगर तुम सा यहाँ कौन हसीं है?
तुम जान हो मेरी, तुम्हें मालूम नहीं है