Bata Do Koi Maa Ke Bhawan Ki Raah

Bata Do Koi Maa Ke Bhawan Ki Raah

Lakhbir Singh Lakkha

Альбом: Laal Laal Chunari
Длительность: 7:00
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

दिखा दो डगर रे
कोई माँ का दर रे
मन में है चाव दीदार का
भूल गया हूँ मैं परदेसी
हूँ मैं राही माँ के द्वार का

बता दो कोई माँ के भवन की राह
बता दो कोई माँ के भवन की राह
मैं भटका हुआ डगर से
एहसान करो रे एक मुझपे
मैं भटका हुआ डगर से
एहसान करो रे एक मुझपे
बेटे को माँ से दो मिलाओ
बता दो कोई माँ के भवन की राह
बता दो कोई माँ के भवन की राह

ओये भेज बुलावा माँ ने दर पे बुलाया
नंगे पाँव मैं चल दर्शन को आया

हम्म हम्म हम्म

ओहो कठिन चढाई से भी ना घबराया मैं
भूल हुई क्या ये समझ ना पाया
भुला रस्ता ना संग सखा
ऊपर से ये घनघोर घटा
भुला रस्ता ना संग सखा
ऊपर से ये घनघोर घटा
मुझको रही है डरा
बता दो कोई माँ के भवन की राह
बता दो रे कोई माँ के भवन की राह
दिखा दो रे कोई माँ के भवन की राह

हो कर किरपा दुखो ने मुझको घेरा
कुछ सूझे ना छाया हर और अँधेरा

हम्म हम्म हम्म

माना बदियो में लगा रहा मन मेरा माँ
हूँ लाख बुरा पर माँ ये लख्खा तेरा
माँ तेरे सिवा नहीं कोई मेरा
फरियाद करूं मैं हाथ उठा
ओ माँ तेरे सिवा नहीं कोई मेरा
फरियाद करूं मैं हाथ उठा
कर भी दो माफ गुनाह
बता दो कोई माँ के भवन की राह
बता दो रे कोई माँ के भवन की राह
दिखा दो रे कोई माँ के भवन की राह

कुछ सुनना है माँ तुमसे और कुछ कहना है
बिना दरश के पल पल बरसे नैना है

हम्म हम्म हम्म

तेरे नाम के रंग में रंग के चोला पहना है माँ
सरल सदा ही चरणों में अब रहना है
जब दर पे लिया लख्खा को बुला
कँवले की तरह माँ मत भटका
हो जब दर पे लिया लख्खा को बुला
कँवले की तरह माँ मत भटका
दर्शन दिखाओ मेरी माँ
बता दो कोई माँ के भवन की राह
बता दो रे कोई माँ के भवन की राह
मैं भटका हुआ डगर से
एहसान करो एक मुझपे
मैं भटका हुआ डगर से
एहसान करो एक मुझपे
बेटे को माँ से दो मिला, मिला
बता दो कोई माँ के भवन की राह
बता दो रे कोई माँ के भवन की राह
बता दो रे कोई माँ के भवन की राह