Pehla Pehla Pyar

Pehla Pehla Pyar

Lalit Kumar Verma

Длительность: 4:23
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
जान के भी अनजाना
कैसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है

उसकी नजर
पलकों की चिलमन से मुझे देखती
उसकी नजर
उसकी हया
अपनी ही चाहत का राज खोलती
उसकी हया
छुप के करे जो वफा
ऐसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है

वो है निशा
वो ही मेरी जिंदगी की भोर है
वो है निशा
उसे है पता
उसके ही हाथों में मेरी डोर है
उसे है पता
सारे जहां से जुदा
ऐसा मेरा प्यार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है