Aisa Bhi Ek Zamana Aata
Lalit Sen
5:13तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है ए ए तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है मै तेरी हूँ तू मेरा है यही आवाज़ आती है तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है मै तरा हूँ तू मेरी है यही आवाज़ आती है ए ए तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है तेरे ही नाम ये हमदम हमारी जिंदगानी है तेरे ही नाम ये हमदम हमारी जिंदगानी है ये धरती से सितारों तक तेरी मेरी कहानी है चमन से तू जो गुजरे तो कली भी मुस्कुराती है चमन से तू जो गुजरे तो कली भी मुस्कुराती है मै तेरी हूँ तू मेरा है यही आवाज़ आती है ए ए तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है जरूरी तों नहीं के बोलने से प्यार होता है जरूरी तों नहीं के बोलने से प्यार होता है के आँखों आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है तेरी आँखे मेरी आँखों को ये कहकर बुलाती है तेरी आँखे मेरी आँखों को ये कहकर बुलाती है मै तेरी हूँ तू मेरा है यही आवाज़ आती है ए ए तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है मै तेरी हूँ तू मेरा है यही आवाज़ आती है ए ए तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है तेरे खामोश होंठो से मोहब्बत गुनगुनाती है