Itna Na Mujhse Tu Pyar Badha
Talat Mahmood
3:56आजा सनम मधुर चांदनी में हम तुम मिले तो वीराने में भी आ जायेगी बहार झूमने लगेगा आसमान झूमने लगेगा आसमान कहता है दिल और मचलता है दिल मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पास लगता नहीं है दिल यहाँ लगता नहीं है दिल यहाँ भीगी भीगी रात में दिल का दामन थाम ले खोयी खोयी ज़िन्दगी , हरदम तेरा नाम ले चाँद की बहकी नज़र , कह रही है प्यार कर ज़िन्दगी है एक सफर , कोन जाने कल किधर चाँद की बहखी नज़र , कह रही है प्यार कर ज़िन्दगी है एक सफर , कोन जाने कल किधर आजा सनम मधुर चांदनी में हम तुम मिले तो वीराने में भी आ जायेगी बहार झूमने लगेगा आसमान झूमने लगेगा आसमान कहता है दिल और मचलता है दिल मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पास लगता नहीं है दिल यहाँ लगता नहीं है दिल यहाँ