Baharon Mera Jeevan Bhi Sanwaro

Baharon Mera Jeevan Bhi Sanwaro

Lata Mangeshkar

Альбом: Aakhri Khat
Длительность: 4:50
Год: 1966
Скачать MP3

Текст песни

बहारों मेरा जीवन भी सँवारों बहारों
मेरा जीवन भी सँवारों
कोई आए कहीं से कोई आए कहीं से
यूँ पुकारो बहारों मेरा जीवन भी सँवारों बहारों

तुम्हीं से दिल ने सीखा है तड़पना
तुम्हीं से दिल ने सीखा है तड़पना
तुम्हीं को दोष दूंगी तुम्हीं को दोष दूंगी
ऐ नज़ारों बहारों मेरा जीवन भी सँवारों बहारों

रचाओ कोई कजरा लाओ गजरा
रचाओ कोई कजरा लाओ गजरा
लचकती डालियों तुम लचकती डालियों तुम
फूल वारो बहारों
मेरा जीवन भी सँवारों बहारों

लगाओ मेरे इन हाथों में मेहंदी
लगाओ मेरे इन हाथों में मेहंदी
सजाओ माँग मेरी सजाओ माँग मेरी
या सिधारो बहारों
मेरा जीवन भी सँवारों बहारों