O Mere Sona Re Sona
Asha Bhosle, Mohammed Rafi
5:01दिल ले लिया तो इसको मत बेक़रार करना इसका कोई नहीं है इस दिल को प्यार करना आइय्या आइय्या आइय्या दिल विल प्यार व्यार मैं क्या जानूं रे दिल विल प्यार व्यार मैं क्या जानूं रे जानूँ तो जानूं बस इतना की मैं तुझे अपना जानूँ रे दिल विल प्यार व्यार मैं क्या जानूं रे दिल विल प्यार व्यार मैं क्या जानूं रे जानूँ तो जानूं बस इतना की मैं तुझे अपना जानूँ रे दिल विल प्यार व्यार आइय्या तू है बुरा तो होगा पर बातों में तेरी रस है जैसा भी है मुझे क्या अपना लगे तो बस है घर हो तेरा घर हो तेरा जिस नगरी में चाहे जो हो तेरा नाम रे घर वर नाम वाम मैं क्या जानूं रे घर वर नाम वाम मैं क्या जानूं रे जानूँ तो जानूं बस इतना की मैं तुझे अपना जानूँ रे दिल विल प्यार व्यार आदत नहीं की सोचूं कितनों में हसीं है तू लट में हैं कितने घूँघर नैनो में कितना जादू बस तू मोहे बस तू मोहे अच्छा लागे इतने ही से मुझ को काम रे लट-वट नैं-वैन मैं क्या जानूँ रे लट-वट नैं-वैन मैं क्या जानूँ रे जानूँ तो जानूं बस इतना की मैं तुझे अपना जानूँ रे दिल विल प्यार व्यार कुछ जानती तो कहती रुत बन कर के मैं खिली हूँ डाली सी झूमती मैं साजन से आ मिली हूँ तू ही जाने तू ही जाने रुत है कैसी और है कितनी रंगी शाम रे रुत-वुत शाम वाम मैं क्या जानूं रे रुत-वुत शाम वाम मैं क्या जानूं रे जानूँ तो जानूं बस इतना की मैं तुझे अपना जानूँ रे दिल विल प्यार व्यार मैं क्या जानूं रे दिल विल प्यार व्यार मैं क्या जानूं रे जानूँ तो जानूं बस इतना की मैं तुझे अपना जानूँ रे दिल विल प्यार व्यार