Humko Humise Chura Lo

Humko Humise Chura Lo

Lata Mangeshkar

Альбом: Mohabbatein
Длительность: 7:53
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो

हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले खो ना जाएँ
दूर तुम से हो ना जाएँ
पास आओ, गले से लगा लो

हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले खो ना जाएँ
दूर तुम से हो ना जाएँ
पास आओ, गले से लगा लो

हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो

ये दिल धड़का दो, ज़ुल्फ़ें बिखरा दो
शरमा के अपना आँचल लहरा दो

हम ज़ुल्फ़ें तो बिखरा दें
दिन में रात ना हो जाए
हम आँचल तो लहरा दें
पर बरसात ना हो जाए

होने दो बरसातें, करनी हैं कुछ बातें
पास आओ, गले से लगा लो

हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले खो ना जाएँ
दूर तुम से हो ना जाएँ
पास आओ, गले से लगा लो

हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो

"तुम पे मरते हैं, हम मर जाएँगे"
ये सब कहते हैं, हम कर जाएँगे

चुटकी-भर सिंदूर से तुम
अब ये माँग ज़रा भर दो
कल क्या हो, किसने देखा
सब कुछ आज, अभी कर दो

हों ना हों सब राज़ी, दिल राज़ी, रब राज़ी
पास आओ, गले से लगा लो

हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हो, हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो

हम अकेले खो ना जाएँ
दूर तुम से हो ना जाएँ
पास आओ, गले से लगा लो
पास आओ, गले से लगा लो