Achha To Hum Chalte Hain

Achha To Hum Chalte Hain

Lata Mangeshkar, Kishore Kumar

Длительность: 4:59
Год: 1967
Скачать MP3

Текст песни

तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं
फिर कब मिलोगे
जब तुम कहोगे
जुम्मे रात को
हाँ हाँ आधी रात को
कहाँ
वहीं जहाँ कोई आता जाता नहीं
वहीं जहाँ कोई आता जाता नहीं
अच्छा तो हम चलते हैं

किसी ने देखा तो नहीं तुम्हें आते
नहीं मैं आयी हूँ छुपके छुपाके
देर कर दी बड़ी
ज़रा देखो तो घड़ी
उफ़्फ़ ओ मेरी तो घड़ी बन्द है
तेरी ये अदा मुझे पसन्द है
देखो बाते वातें कर लो जल्दी जल्दी
फिर न कहना अभी आयी अभी चल दी
तो आओ पास बैठें पल दो पल
आज नहीं कल
क्यों क्यों  आज नहीं कल
ये तो इक बहाना है
वापस घर भी जाना है
कितनि जळी ये दिन ढलते हैं
हाय टाटा
अच्छा तो हम चलते हैं
फिर कब मिलोगे
जब तुम कहोगे
कल मिलो या परसों
परसों नहीं नरसों
कहाँ
यहीं यहाँ कोई आता जाता नहीं
अच्छा तो हम चलते हैं

उड़ा है किस लिये तेरा रंग गोरी
हमारी पकड़ी गयी है बस चोरी
अच्छा
राम जाने क्या हो अब
कैसे हुआ ये ग़ज़ब
मेरा आँचल जो ज़रा ढल गया
सारी दुनिया को पता चल गया
कैसे खेलेंगे अब आँख मिचोलि
लेजा आके मेरे घर से मेरी डोली
तेरे घर वाले न कर दे इंकार
सब हैं तैय्यार सब हैं तैय्यार
सुन ले फिर दिल की फ़रियाद
बस बाक़ी शादी के बाद
पिया देखो दिये जलते हैं
अच्छा
अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं