Main Na Bhoolunga-2 - Happy

Main Na Bhoolunga-2 - Happy

Lata Mangeshkar

Длительность: 7:20
Год: 1974
Скачать MP3

Текст песни

मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूँगी
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूँगी
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूँगी

इन रस्मों को, इन कसमों को
इन रिश्ते नातों को
मैं ना भूलूंगा

मैं ना भूलूँगी
मैं ना भूलूँगी
मैं ना भूलूँगा

इन रस्मों को, इन कसमों को
इन रिश्ते नातों को

मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूँगी
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूँगी

ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ ओ

चलो जग को भूले, हो जग को भूले
ख़यालों में झूले (झूले)

बहारों में डोले, बहारों में डोले
सितारों को छू ले

आ तेरी मैं माँग सवारूँ , तू दुल्हन बन जा
माँग से जो दुल्हन का रिश्ता, मैं ना भूलूंगी
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूंगी
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूंगी

समय की धारा में, समय की धारा
उमर बह जानी है (है)
जो घड़ी जी लेंगे, जो घड़ी जी लेंगे
वही रह जानी है

मैं बन जाऊँ साँस आखिरी, तू जीवन बन जा
जीवन से साँसों का रिश्ता, मैं ना भूलूंगी
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूंगी
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूंगी

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ ओ

बरसता सावन हो
महकता आँगन हो
कभी दिल दूल्हा हो
कभी दिल दुल्हन हो
गगन बन कर झूमें
पवन बन कर घूमे
चलो राहे मोड़ें
कभी ना संग छोड़ें
कहीं पे छुप जाना हैं
नज़र नहीं आना हैं
कहीं पे बस जायेंगे
ये दिन कट जायेंगे
अरे क्या बात चली
वो देखो रात ढली
ये बातें चलती रहें
ये रातें ढलती रहें
मैं मन को मंदिर कर डालू, तू पूजन बन जा
मंदिर से पूजा का रिश्ता मैं ना भूलूंगी
मैं ना भूलूँगा
मैं ना भूलूंगी
इन रस्मों को, इन कसमों को
इन रिश्ते नातों को
मैं ना भूलूंगा (मैं ना भूलूं)
मैं ना भूलूंगी (मैं ना भूलूं)
मैं ना भूलूंगा (मैं ना भूलूं)
मैं ना भूलूंगी (मैं ना भूलूं)
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ