Pyar Karne Wale (From "Shaan")
Asha Bhosle
6:01मितवा तेरे लिए जीना, तेरे लिए मरना तेरे लिए जीना, तेरे लिए मरना ओ, मितवा, हो, हो, हो हो, दुनिया से क्या डरना ये जान भी उस देंगे, दिल जिसको दिया मितवा तेरे लिए जीना तेरे लिए जीना, तेरे लिए मरना तेरे लिए जीना, तेरे लिए मरना ओ, मितवा, हो, हो, हो हो, दुनिया से क्या डरना ये जान भी उस देंगे, दिल जिसको दिया मितवा तेरे लिए जीना हवा का झोंका है, नज़र का धोखा है हवा का झोंका है, नज़र का धोखा है ओ, मितवा, हो, हो, हो हो, ये दुनिया, वो दुनिया बस मेल दिलों का, खेल दिलों का है मितवा तेरे लिए जीना ये ही मोहब्बत है, ये ही जवानी है ये ही मोहब्बत है, ये ही जवानी है ओ, मितवा, हो, हो, हो हो, उलफ़त जो करते हैं उन लोगों की बस ये ही निशानी है मितवा तेरे लिए जीना वादा नहीं तोड़ा, हो, ना ये क़सम तोड़ी हो, वादा नहीं तोड़ा, ना ये क़सम तोड़ी ओ, मितवा, हो, हो, हो हो, हम जीतें या हारें हर हाल में अपनी शान नहीं छोड़ी मितवा तेरे लिए जीना, तेरे लिए मरना ओ, मितवा, हो, हो, हो हो, दुनिया से क्या डरना ये जान भी उस देंगे, दिल जिसको दिया मितवा