Jhilmil Sitaron Ka Angan Hoga

Jhilmil Sitaron Ka Angan Hoga

Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi

Длительность: 5:29
Год: 1968
Скачать MP3

Текст песни

हं हं ओ ओ ओ

झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा

झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा

प्रेम की गली में इक छोटा सा घर बनाएंगे
प्रेम की गली में (ओ ओ ओ )
प्रेम की गली में इक छोटा सा घर बनाएंगे
कलियाँ ना मिले ना सही काँटों से सजाएंगे
बगिया से सुंदर वो बन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
आ आ ओ

तेरी आँखों से सारा संसार मैं देखूँगी
तेरी आँखों से (ओ ओ ओ)
तेरी आँखों से सारा संसार मैं देखूँगी
देखूँगी इस पार या उस पार मैं देखूँगी
नैनों को तेरा ही दर्शन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा

फिर तो मस्त हवाओं के हम झोके बन जाएंगे
फिर तो मस्त हवाओं के (ओ ओ ओ)
फिर तो मस्त हवाओं के हम झोके बन जाएंगे

नैना सुन्दर सपनों के झरोखे बन जाएंगे
मन आशाओं का दर्पण होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
सावन होगा सावन होगा