Tere Dil Mein Zara Si Jagah

Tere Dil Mein Zara Si Jagah

Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi

Альбом: Anokhi Ada
Длительность: 5:20
Год: 1972
Скачать MP3

Текст песни

तेरे दिल में ज़रा सी
जगह अगर मिले
ओ ओ ओ ओ

तेरे दिल में ज़रा सी
जगह अगर मिले
तेरे दिल में ज़रा सी
जगह अगर मिले
कैसी जमी फिर मेरा
कदम आकाश पर मिले

तेरे दिल में ज़रा सी
जगह अगर मिले
फिर ये दुनिआ चाहे
न मुझे सारी उम्र मिले

पास आ तुझे अपना
बना लू सजन रे सजना
बाह खोल के दिल से
लगा लू सजन रे सजना

नजरो में तुम हो
सपनो में तुम हो
तुम हो मन
में फूल से खिले
ओ ओ ओ ओ

तेरे दिल में ज़रा
सी जगह अगर मिले
फिर ये दुनिआ चाहे न
मुझे सारी उम्र मिले

चल कही चले के बहार
का ये कहना है कहना
रंग रंग से अब संग
संग रहना है रह्ना

गली गली बहके
रुत रुत महके
महके आज गले मिल के
आ आ आ आ

तेरे दिल में ज़रा
सी जगह अगर मिले

कैसी जमी फिर मेरा
कदम आकाश पर मिले

क्या कहु साजन दिल
बेक़रार कितना था कितना

तुम मिले मुझे मुझे
इंतज़ार कितना था कितना

देखा तुम्हे जब से
चहु तुम्हे तब से

तब से तुम पे ये दिल जले
ओ ओ ओ ओ

तेरे दिल में जरा सी
जगह अगर मिले

फिर ये दुनिआ चाहना
मुझे सारी उम्र मिले

तेरे दिल में जरा सी
जगह अगर मिले
कैसी जमी फिर मेरा
कदम आकाश पर मिले

फिर ये दुनिआ चाहे न
मुझे सारी उम्र मिले