Yeh Sama Yeh Ritu Yeh Nazaren

Yeh Sama Yeh Ritu Yeh Nazaren

Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi

Альбом: Do Kaliyan
Длительность: 4:17
Год: 1968
Скачать MP3

Текст песни

ये समा ये रुत ये नज़ारे
दिल मेरा मचलने लगा
जाने वफ़ा ऐ दिलरुबा
ऐसे में आ मेरी बाहों में आ

रोक ले निगाहों के इशारे
तन मेरा पिघलने लगा
मैं हूँ तेरी तू है मेरा
आ मेरे दिल की पनाहों में आ

शाने पे मेरे गिरा दे ज़ुल्फें
आंखों पे मेरे बिछा दे ज़ुल्फें
शाने पे मेरे गिरा दे ज़ुल्फें
आंखों पे मेरे बिछा दे ज़ुल्फें
ऐसा जगा दे प्यार का जादू
सारे जहां पे छाए नशा
रोक ले निगाहों के इशारे
तन मेरा पिघलने लगा
मैं हूँ तेरी तू है मेरा
आ मेरे दिल की पनाहों में आ

ये समा ये रुत ये नज़ारे
दिल मेरा मचलने लगा
जाने वफ़ा ऐ दिलरुबा
ऐसे में आ मेरी बाहों में आ

ला ला ला ला ला ला ला ला ला
आंखों ने आंखों की पढ़ ली ज़ुबां
मेरे भी दिल में उमंगे हैं जवां
आंखों ने आंखों की पढ़ ली ज़ुबां
मेरे भी दिल में उमंगे हैं जवां
सौख से बढ़कर थामले बाजू
जान गई तेरे दिल में है क्या
ये समा ये रुत ये नज़ारे
दिल मेरा मचलने लगा
जाने वफ़ा ऐ दिलरुबा
ऐसे में आ मेरी बाहों में आ
रोक ले निगाहों के इशारे
तन मेरा पिघलने लगा
मैं हूँ तेरी तू है मेरा
आ मेरे दिल की पनाहों में आ आ आ आ आ आ