Kisi Raah Mein Kisi Mod Par

Kisi Raah Mein Kisi Mod Par

Lata Mangeshkar, Mukesh

Длительность: 6:31
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

किसी राह में, किसी मोड़ पर
किसी राह में, किसी मोड़ पर
कहीं चल न देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

किसी हाल में, किसी बात पर
कहीं चल न देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

मेरा दिल कहे कहीं ये न हो
मेरा दिल कहे कहीं ये न हो
नहीं ये न हो
नहीं ये न हो

किसी रोज़ तुझसे बिछड़ के मैं
तुझे ढूँढती फिरूँ दर-ब-दर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

तेरा रंग साया बहार का
तेरा रंग साया बहार का
तेरा रूप आईना प्यार का

तुझे आ नज़र में छुपा लूँ मैं
तुझे लग न जाए कहीं नज़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

तेरा साथ है तो है ज़िन्दगी
तेरा साथ है तो है ज़िन्दगी
तेरा प्यार है तो है रोशनी

तेरा प्यार है तो है रोशनी
कहाँ दिन ये ढल जाए क्या पता
कहाँ रात हो जाए क्या ख़बर

मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र (मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र)
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र (मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र)

किसी राह में
किसी मोड़ पर

कहीं चल न देना तू छोड़ कर

मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र (मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र)
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र (मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र)
हम्म हम्म (हम्म हम्म)