Tum Asha Vishvas Hamare (Lal Salaam / Soundtrack Version)

Tum Asha Vishvas Hamare (Lal Salaam / Soundtrack Version)

Lata Mangeshkar

Длительность: 5:48
Год: 1982
Скачать MP3

Текст песни

नाम न जाने
धाम ना आ जाने
जाने न सेवा पूजा
जाने बस इतना अजान हम
एक बिना नहीं दूजा
नहीं दूजा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे
तुम धरती आकाश हमारे रामा
तुम आशा विश्वास हमारे (तुम आशा विश्वास हमारे)
तुम धरती आकाश हमारे

तात मात तुम बंधू भात हो औ
दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो
तात मात तुम बंधू भात हो औ
दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चंद्र तारक में रामा
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे रामा आ
तुम आशा विश्वास हमारे (तुम आशा विश्वास हमारे)
तुम धरती आकाश हमारे

साँसों में तुम आते जाते
एक तुम ही से हैं सब नाते
साँसों में तुम आते जाते
एक तुम ही से हैं सब नाते
जीवन वन के हर पतझर में ऐ रामा
एक तुम ही मधुमास हमारे रामा आ
तुम आशा विश्वास हमारे (तुम आशा विश्वास हमारे)
तुम धरती आकाश हमारे

तुम ही सब में हैं तुम में सब अ अ अ
तुम ही भाव हो हो तुम ही रब
तुम ही सब में हैं तुम में सब आ
तुम ही भाव हो हो तुम ही रब
अश्रु हमारी आँखों में तुम रामा
तुम होंठों पर हस हमारे रामा
तुम आशा विश्वास हमारे (तुम आशा विश्वास हमारे)
रामा हमारे
दाता हमारे ऐ
तुम आशा विश्वास हमारे