Tum Hamse Milo

Tum Hamse Milo

Lata Mangeshkar

Длительность: 4:16
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले ये
लोगो को मंजूर नहीं, मंजूर नहीं
तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले ये
लोगो को मंजूर नहीं, मंजूर नहीं
वो बात भला फिर कैसे हो
जो दुनिया का दृ्तूर नहीं, दस्तूर नहीं

होटो पे हंसी ना किये अपने
अश्को को छुपाया है हमने
आँखे भी दुराई है हमने
दामन भी बचाया है हमने
ओ ओ ओ
ये याद रहे लेकिन तुमको
मजबूर है हम
मगरूर नहीं, मगरूर नहीं
तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले
ये लोगो को मंजूर नहीं, मंजूर नहीं

दुनिया की दीवारे लेकिन
ये उलफत तोड़ ही देती है
ये टूटे दिल टूटे रिश्ते
ये किस्मत जोड़ भी देती है
ओ हो
जिस दिन हम तुम मिल जायेंगे
वो दिन शायद अब दूर नहीं
अब दूर नहीं
तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले
ये लोगो को मंजूर नहीं, मंजूर नही
वो बात भला फिर कैसे हो
जो दुनिवा का दस्तूर नहीं, दस्तूर नहीं